100+ मदर्स डे पर शायरी | Mothers Day Shayari in Hindi
Hello, friends in this post we are going to share the beautiful and best Mother’s day Shayari in Hindi which you can share with your mother on Mother’s day and We are sure that they will like it. Mothers day is celebrated on the 9th of May.
In this whole world, our mother is the only one who loves us unconditionally. So we must wish them a happy Mother’s day and for this, I am sharing this Mother day Shayari collection. So friends without wasting any time let’s start this post.
Table of Contents:
Mothers Day Shayari in Hindi
मदर्स डे पर शायरी
1.
मैने मां देखी खुदा नहीं देखा
मां से बड़ा मैने कोई हमसफर नहीं देखा
Happy mother’s day
2
जमाने मै रुसवाई का दौर देखा है
अपनों के हाथो में खंजर देखा है
नहीं है फिक्रे मुझे किसी बात कि
मैने अपनी मां को मेरा सरपरस्त देखा है।।
Happy mother’s day
3
हर ओर खुशी छा जाती है
जब मेरी मां मेरे घर आ जाती है
Happy mother’s day
4
मैने मस्जिद में नमाज़ देखी है
मंदिर मै पूजा देखी है
पर मां से बड़ी
कोई इबादत नहीं देखी है
Happy mother’s day
5
सरपरस्त रहता है सर पर हाथ उसका
जमाने की बद्दुआ का असर नहीं होता
मां के साथ रहने से कभी
गमो से सरोकार नहीं होता।।
Happy mother’s day
6
एक छोटा सा घर बनाऊंगा
मां को पलकों पर बिठाऊंगा
क्या तोहफ़ा दू आज के दिन तुम्हे
तुम्हारी गोद मै सर रखकर सो जाऊंगा।।
Happy mother’s day
7
जमाना लाख चाहे बुरा मेरा
मुझे कुछ नहीं होता
मां की दुआओं का असर
कभी खाली नहीं होता।।
Happy mother’s day
8
बेटी हूं घर की मां ने बहुत प्यार दिया है
सपनो का घर प्यारा से संसार दिया है
रखती है मुझे हमेशा अपने पास
गर्मी में भी छांव का अहसास दिया है।।
Happy mother’s day
9
मां कह दू तो मिल जाती है
हर दर्द सी निजात
हकीम कहता है
दवाइयां बहुत महंगी है
Happy mother’s day
10
हर तरफ तन्हाई का शोर सुनाई देता है
रुसवाई का दौर हर ओर दिखाई देता है
पर मां मै मुझे अपना संसार दिखाई देता है
Happy mother’s day
11
समंदर सा गहरा प्यार होता है
मां से संसार होता है
बच्चो के लिए है वो कोई जिन का अवतार
उससे हर ओर गुलशन मै बहार होता है।।
Happy mother’s day
12
मैने देखा है मां को रोते हुए
हमारे लिए रातो को जागते हुए
हर खुशी हमे देती है वो
इसलिए सारे गम सह लेती है।।
Happy mother’s day
13
मां के प्यार कि कोई निशानी नहीं होती
मोहब्बत में कोई रवानी नहीं होती
रहती है जब वो पास मेरे
मुझे दर्द से कोई परेशानी नहीं होती।।
Happy mother’s day
14
मैने मां को लड़ते हुए देखा है
संघर्षों मै पिस्ते हुए देखा है
हर ओर रहता है जब अंधेरा
मैने मां को उजाला करते देखा है
Happy mother’s day
15
मां के प्यार को शायर ने खूब कहा है
गजलो मै रचकर शायरियों में कहा है
हर ओर बताया है मां को भगवान
खुदा ने भी मां को जन्नत कहा है
Happy mother’s day
16
मेरे घर खुशियां आती है
जब मां मेरे घर आती है।।
Happy mother’s day
17
मां गई तो परछाई ने भी साथ छोड़ा था
हर शख्स ने मुझे मिलकर झिंझोडा था
कोई नहीं था रहनुमा मेरा
मेरे अपनों ने भी मेरा साथ छोड़ा था।।
Happy mother’s day
18
मां लिख दू तो हर दुआ को असर मिल जाता है
मुझे मेरे दर्द का इलाज मिल जाता है।।
Happy mother’s day
19
हर ओर है नजारा, दुनिया का दोतरफा
पर मां की मोहब्बत होती है हमेशा एकतरफा।।
Happy mother’s day
20
हर ग़म को जो खुशी में बदल दे
हर वक्त साथ रहकर किस्मत को बदल दे
वो मां ही है जो वक्त से लड़कर
वक्त को बदल दे।।
Happy mother’s day
21
किनारे को कश्ती का सहारा मिल गया
मुझे हर शक्श वो प्यारा मिल गया
मां ने किया था जब ऐतबार मुझपर
तो जैसे अंधे को लाठी का सहारा मिल गया।।
Happy mother’s day
22
हर कोई चला जाएगा शक्श
वक्त के साथ सब ढल जाएगा
पर मां के प्यार में कमी ना होगी
ये हर वक्त बड़ता जाएगा।।
Happy mother’s day
23
मैने देखा है मां को
फिर कुछ देखने की जरुरत न पड़ी
हर मोहब्बत से बड़ी थी
जो वो मां दूर खड़ी थी।।
Happy mother’s day
24
जमाने को हमने हर निगाह से देखा है
मोहब्बत को सौदा ओर धोका भी देखा है
पर मां के प्यार में कभी स्वार्थ नहीं देखा है।।
Happy mother’s day
25
सारा जहां मिल जाता है कदमों में
जन्नत होती है मां के चरणों में।।
Happy mother’s day
26
हर खुशी उससे बढ़कर नहीं होती
मां खफा रहे तो दुआ कबूल नहीं होती।।
Happy mother’s day
27
हर दौलत से बढ़कर मां का प्यार होता है
मां के चरणों में सारा संसार होता है
लोग ढूंढते है खुदा को मंदिरों में
मेरे घर में मां का दीदार होता है।।
28
उस तरफ रहता नहीं है कोई
दर्द की शमा होई है
रोते है वो लोग अकेले में
जिनके कोई मां नहीं होती है।।
Happy mother’s day
29
दौलत से नहीं पड़ा मेरा वास्ता
मेरे पास रहा है हमेशा मां का राब्ता।।
Happy mother’s day
30
हर तरफ मोहब्बत मां की छाई है
देखो मेरे घर में खुशियां आयी है।।
Happy mother’s day
31
मेरे कुछ नहीं दुनिया से ए मुर्शीद
मैने मां को अपना खुदा मान रखा है।।
Happy mother’s day
32
जिस तरफ सुनो शोर आता है
पर मां के चरणों में हमेशा सुकून जगमगाता है।।
Happy mother’s day
33
मैने नहीं सुना था इश्क किसे कहते है
पर जब मां को देखा तो यकीन आया।।
Happy mother’s day
34
खुशियों से कर लिया समझौता मां ने मेरे खातिर
त्याग दिया हर सुख उसने मेरे खातिर
फिर भी जब दर्द मै मैने मां को पुकारा
तो लगा लिया सीने से मुझे मेरे खातिर।।
Happy mother’s day
35
मोहब्बत होती है मगर खुशी नहीं होती
जन्नत होती है मगर मां नहीं होती
अगर वो ना रहे तो
जन्नत ओर मोहब्बत कुछ नहीं होती।।
Happy mother’s day
36
गुलशन में फूल खिल जाते है
घर मै बहार होती है
मां के आने से
घर मै खुशियां हजार होती है।।
Happy mother’s day
37
किस्मत का लिखा कोई मिटा नहीं सकता
मां पास है तो कोई ग़म आ नहीं सकता।।
Happy mother’s day
38
हर किस्सा अलग सा होता है
किरदार जुदा सा होता है
मां बैठ जाती है हर किरदार मै फिट
उसका प्यार अलग सा होता है
Happy mother’s day
39
हमको क्या मिटाओगे जमाने वाले
बद, दुआओं का असर नहीं होगा
सर पर रहता है मेरी मां का हाथ
तुमसे मेरा कुछ नहीं होगा
Happy mother’s day
40
दूर जब घर से रहता हूं, तो
खत लिखती है,खत मै मेरी मां
उसकी आत्मा लिखती है।।
Happy mother’s day
41
हर तरफ रहता है तन्हाइयो का आलम
खुशी नहीं मिलती,घर मै मां नहीं हो तो
मुझे मेरी कोई चीज नहीं मिलती।।
Happy mother’s day
42
अंधेरों से कह दो कई ओर घर बना ले
मेरे घर मै मेरी मां रहती है।।
Happy mother’s day
43
मां से बड़ा कोई हमदर्द नहीं होता
झूठे है सब इश्क के वादे
मां जैसा कहीं प्यार नहीं होता।।
Happy mother’s day
44
उसकी ममता का मोल क्या चुका पाऊंगा
जो दर्द उसे मिला तो खुद मर जाऊंगा
नहीं सोच सकता मै जीना उसके बगैर
उसके चरणों मै चारो धाम बनाऊंगा।।
Happy mother’s day
45
उगता हुआ सूरज देखा है
ढलती हुई शाम देखी है
मैने मां मै अपनी जान देखी है।।
Happy mother’s day
46
मुझे हर तकलीफ से बचाकर
वो सब कुछ सह जाती है
मेरी मां मुझे सबसे ज्यादा चाहती है।।
Happy mother’s day
47
मां से रखो उम्मीदें सारी
क्युकी मां होती है सबसे प्यारी।।
Happy mother’s day
48
लिख नहीं सकता उस शख्सियत के बारे में
जिसने मुझे जन्म दिया है
वो मां ही होती है
जिसने मुझे दूध के रूप में अमृत दिया है।।
Happy mother’s day
49
मां की दुआओ का असर कभी खाली नहीं जाता
हो कोई सी भी मुश्किल हर वक्त काम आता।।
Happy mother’s day
50
कुछ नहीं चाहिए जमाने से मुझको
बस मां का हाथ सर रहे वो ही काफी है।।
Happy mother’s day
51
हर किसी के हिस्से में खुशियां नहीं आती है
किस्मत वाले होते है वो जिनके हिस्से मै मां आती है।।
Happy mother’s day
52
जमाने का हुनर हम भी रखते है
मां से सीखा है प्यार निभाना हमने
उनके चरणों मै जहां हम भी रखते है।।
Happy mother’s day
53
उसकी मोहब्बत को तरस जाओगे
मां नहीं रही तो मर जाओगे।।
Happy mother’s day
54
हर किसी को रहनुमा नहीं मिलता
मां का प्यार सबको नहीं मिलता।।
Happy mother’s day
55
आना पड़ा था खुदा को भी धरती पर
मां नहीं मिली उसकी आसमान पर।।
Happy mother’s day
56
मैने राहे – ए दुनिया में ग़म हजार झेले है
हर मुश्किल से लड़कर गमो के पहाड़ झेले है
दिल दु:खाया था मैने मां का
इसलिए दुनिया मै दर्द हजार झेले है।।
Happy mother’s day
57
हर मुश्किल से बच लाती है
डूबी कश्ती को निकाल लाती है
वो मां होती है जो
हर बला से नजर उतार लाती है।।
Happy mother’s day
58
हर बुरी नजर से बचा लेती है
काला टीका लगा देती है
घर से बाहर जाता हूं तो
शगुन का दही खिला देती है
Happy mother’s day
59
उसको ना सताना तुम
जिसने हर दफा प्यार किया है
कभी ना जा उस मां को छोड़कर
जिसने हर पल साथ दिया है।।
Happy mother’s day
60
मारती भी है डांटती भी है
पल मै गुस्सा तो पल मै खुश भी है
वो मां ही है प्यारी की मूर्ति
जो धरती पर खुशियों की जन्नत भी है।।
Happy mother’s day
61
मां की मोहब्बत सबको रास आती है
सब चले जाते है दूर पर मां हमेशा पास आती है
Happy mother’s day
62
मेरी मां को कभी कोई दर्द ना हो
रहे ख़ुशी हमेशा उसके चहरे पर
मेरी वजह से कभी उसको तकलीफ ना हो।।
Happy mother’s day
63
हर तरफ से खुशियां बरसती है
जब मां सर पर हाथ रखती है।।
Happy mother’s day
64
हजारों व्रत रखती है दुआ भी करती है
कभी लोरी गाकर सुलाती है
कभी हाथो से खिलाती है
मां हर वक्त मेरा ख्याल रखती है।।
Happy mother’s day
65
मै जब दुनिया मै आया
संग अपने कुछ ना लाया
मां ने अपना दूध पिलाकर
मुझे खूब प्यार जताया।।
Happy mother’s day
66
स्कूल जाने पर वो बाल बना देती है
खाली हाथो मै रुपया रख देती है
वो मेरी मां ही है
जो भूखी रहती हुए भी मुझे खाना रख देती है।।
Happy mother’s day
67
दर्द मै मलहम होती है
ग़म मै छाव होती है
हर मौसम ढल जाता है
पर मां हमेशा पास होती है।।
Happy mother’s day
68
दुआ मेरी भी कबूल होती
अगर घर पर मां उदास नहीं होती।।
Happy mother’s day
69
हर मोहब्बत से बड़ी होती है
मां हर वक्त हमारे साथ खड़ी होती है।।
Happy mother’s day
70
आंखो में तेरे कभी आंसू ना आएं
जुबां पर हमेशा तेरा ही नाम आए
तू कितना भी दूर रहे मुझसे मां
पर मुझे हर वक्त तेरी ही याद आए।।
Happy mother’s day
71
चोट लगने पर फूंक मारकर मरहम लगा देती है
वो मां ही है जो हर वक्त प्यार जाता देती है
नींद आने पर लोरी गाकर सुला देती है
प्यार भरी थपकी से निंदिया को बुला लेती है।।
Happy mother’s day
72
दुनिया अलग थी मुकाम अलग था
मां के पैरो में वो चारो धाम अलग था।।
Happy mother’s day
73
हर ख़ुशी उसने मुझपर पर लूटा दी
हाथ रखकर दूआओ का सर पर
मां ने मेरी तकदीर बना दी।।
Happy mother’s day
74
तकदीर बन जाती है
हर रहमत का असर होता है
मां के होने से
हर कांटा भी फूल होता है।।
Happy mother’s day
75
हर तरफ उत्सव होता है
जब मेरी मां का जन्मदिन होता है।।
Happy mother’s day
76
मेरी मां मेरी जन्नत है
उसके होने से मेरा घर मन्नत है।।
Happy mother’s day
77
मैने कभी खुद को अकेला नहीं समझा
मां का साया वर वक्त साथ समझा।।
Happy mother’s day
78
जिंदगी भी गुजर रही है
रहनुमा रात हो रही है
मां सुना रही है लोरी
ओर चांदनी रात हो रही है
Happy mother’s day
79
मां रहती हैं तो हर ग़म दूर रहता है
उसके आंचल मै खुशियों का वास रहता है।।
Happy mother’s day
80
मैने हर दर पर दूर मांगी है
इसलिए मां मेरे हिस्से आई है
Happy mother’s day
81
उसके हाथो मै वो जादू है
जो हकीम के पास नहीं होता
घुमाती है सर पर हाथ
तो दर्द का एहसाह नहीं होता।।
Happy mother’s day
82
चारो धाम घूमने वो सुख नहीं मिलता
जो मां के चरणों में मिलता है।।
Happy mother’s day
83
मां ने देकर मुझे प्यार का तोहफा
मुझे सबसे अमीर बना दिया
शख्सियत ना पहचान सका कोई मेरी
मां ने मुझे वह इंसान बना दिया।।
Happy mother’s day
84
मां के जैसा प्यार नहीं देखा
उसके जैसा कोई दूजा नहीं देखा
प्यार तो सब करते हैं मगर
मां के जैसा अक्ष किसी मै नहीं देखा
Happy mother’s day
85
खुशियां आती है सब के द्वार
मेरे घर में है एक छोटा सा
मां के साथ प्यारा संसार।।
Happy mother’s day
86
मैं बीमार होता हूं
मा रातों को जागती है
मुझे दर्द होने पर
उसे भी कहां नींद आती है
Happy mother’s day
87
प्यार से सरोबार होता है
मां के होने से मकान घर बार होता है।।
Happy mother’s day
88
कोई नहीं रहता जब
तब भी वह फिक्र करती है
बच्चा बड़ा हो जाए
मां तब भी उतना ही प्यार करती।।
Happy mother’s day
89
मेरी आंखों से झलकती जो खुशियां हैं
वह मेरी मां की रहमतों की है बगिया है
Happy mothe’say
90
दौलत से खुशियों नहीं तोली जाती
जहां मां हो वहां दौलत नहीं मांगी जाती।
Happy mother’s day
91
सो गया वह सड़कों पर आज भूखा ही
उस गरीब के बच्चे पर
मां के हाथ का साया नहीं था।।
Happy mother’s day
92
दौलत हो ना हो घर में
मां से घर आबाद रहता है।।
Happy mother’s day
93
चालाकियां जहां आकर दम तोड़ देती हैं
वहां भी मां की दुआ असर छोड़ देती है
Happy mother’s day
94
मैंने नहीं चाहा कभी रब से ज्यादा
मेरी मां को खुश रखें इससे ज्यादा
Happy mother’s day
95
कभी नहीं देखा मैंने सपना इससे ज्यादा
दुआओं में वह रहे खुशी रहे हमेशा ज्यादा
ना हो मेरी मां को कोई दुख
रब से मांगी है मैंने यही दुआ सबसे ज्यादा।।
Happy mother’s day
96
जिंदगी के भंवर में
मेरी कश्ती कभी डूबी नहीं
मां की दुआओं से
बीच भंवर में छूटी भी नहीं
Happy mother’s day
97
जहां मैं भगवान को ढूंढने निकला मंदिरों में
रब से मांगी थी दुआ मस्जिदों में
जब घर आकर देखा तो मेरे सामने बैठी थी
ममता की वो मूरत मेरे घर में बैठी थी।।
Happy mother’s day
98
मेरे लहजे में धोखे का सबब नहीं है
मेरी मां की दुआओं के जैसा कोई असर नहीं है
सीखी है मैंने मोहब्बत उससे
मां के जैसा मेरे जीवन में कोई दूजा नहीं है।।
Happy mother’s day
99
हर उलझन मैं रो पड़ता हूं मैं
कुछ दिखाई नहीं देता
जब मां नहीं होती
तो दिन में भी उजाला नहीं होता।।
Happy mother’s day
100
मां की मोहब्बत सब मोहब्बत से बढ़कर होती है
उसके होने से खुशियां चारों ओर होती है।।
Happy mother’s day
101
मैंने नहीं सोचा था कभी
मंजर ऐसा भी आएगा
मैं रोऊंगा बहुत
पर मां का साया साथ नहीं आएगा।।
Happy mother’s day
102
हर दिन मां का होता है
कोई दिन मुकर्रर नहीं होता
जमाने में सब रहते हैं दूर
मां के जैसा कहीं प्यार नहीं होता।।
Happy mother’s day
103
मेरी मां ने सिखाई है मुझे हर अदाकारी
मेरे हर हुनर पर उसको नाज है
दिए है जो संस्कार उसने मुझे
वही उसकी सबसे बड़ी लाज है।।
Happy mother’s day
104
परेशान रहता हूं जब भी
मां के पास चला जाता हूं
सो जाता हूं गोद में सर रखकर
मीठी नींदों के ख्यालों में खो जाता हूं।।
Happy mother’s day
105
रब कहूं या खुदा कहूं या ईश्वर
मेरी हर दुआ उसके दर पर ही कबूल होती है।।
Happy mother’s day
106
दिल दुखा दिया अगर मैंने तुम्हारा
तो मै भी खुश नहीं रह पाऊंगा
तेरे एहसानों का मोल
मैं कैसे चुका पाऊंगा।।
Happy mother’s day
107
कहीं नहीं देखा मैंने मां से प्यार
अपने बच्चे से करती है हर वक्त दुलार।।
Happy mother’s day
108
जमाना कैसा भी हो फर्क नहीं पड़ता
मां की दुआओं का असर कभी कम नहीं पड़ता।।
Happy mother’s day
109
दुनिया में बहुत रिश्ते कायम
पर मां जैसा कोई रिश्ता नहीं होता
वो ना रहे जिंदगी में
तो किसी रिश्ते का मोल नहीं होता।।
Happy mother’s day
110
कहां भी चला जाऊं
हर वक्त याद आती है
मां के प्यार की झलक
मुझे दिखाई दे जाती।।
Happy mother’s day
111
कहीं नहीं देखा मैंने
वो प्यारा सा ममता का एहसास
जिसका मां के साथ रहने से
हमेशा होता है एहसास।।
Happy mother’s day
112
हर वक्त हर समय याद रहती है
मां को मेरी हर वक्त चिंता रहती है
नहीं होता हूं पास में
तो मेरी यादें उनके पास हर वक्त रहती है।।
Happy mother’s day
113
जहां भी जाऊं उसका आशीर्वाद साथ चलता है
मां साथ नहीं तो क्या हुआ
उसका साया हर वक्त साथ चलता है।।
Happy mother’s day
114
देखा नहीं था मैंने खुशियों का जहां कहीं
पर जब जन्म लिया
तो मां का एहसास हो आया।।
Happy mother’s day
115
कभी शायरी में लिखी गई
कभी ग़ज़ल बनकर सुनाई गई
पर मां की मोहब्बत
उससे ज्यादा कहीं नहीं दिखाई गई।।
Happy mother’s day
Final Words:
So friends these were the best mothers day shayari in hindi, We really hope that you loved all these shayari and if you did then please give this post 1 like and share with your friends on whatsapp and facebook and don’t forget to wish your mother on this special day. Thank you.